जोधपुर.
मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रविवार रात कुछ रेजिडेंट चिकित्सकों ने हंगामा करते हुए शराब की खाली बोतलें फोड़ी। आरोप है कि रेजिडेंट ने खाली बोतलें गर्ल्स हॉस्टल में फेंकी। सोमवार को छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है।
शिकायत में छात्राओं का आरोप है कि रविवार रात कुछ रेजीडेंट हंगामा करते हुए गर्ल्स पीजी हॉस्टल के बाहर शराब की खाली बोतलें फेंकने लग गए। इससे हॉस्टल परिसर में कांच बिखर गए। रेजिडेंट्स के हंगामे के कारण कई छात्राएं परेशान भी हुई। छात्राओं ने दोषी रेजिडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छात्राओं का कहना है कि गार्ड ने बमुश्किल रेजिडेंट को हॉस्टल के बाहर से हटाया। रविवार रात की घटना को लेकर सोमवार को पूरे दिन कॉलेज में चर्चा रही। इस संबंध में जानकारी चाहने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस एस राठौड़ ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी में डॉ अजय मालवीय के नेतृत्व में डा सुषमा कटारिया और डॉ राकेश कर्णावत को शामिल किया गया है। जांच के बाद दोषी रेजिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।