
हाइलाइट्स
- कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई सोमवार को शुरू हुई।
- अदालत ने सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी देने का आदेश दिया।
- गैंगरेप के आरोपी सांजी राम ने खुद को बताया निर्दोष, नारको टेस्ट की मांग की।
- कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को करेगा।
देश भर को हिलाकर रख देने वाले कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले की सुनवाई सोमवार को चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट की अदालत में हुई। इसके लिए मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। खुद को निर्दोष बता रहे आरोपियों में से एक सांजी राम ने पेशी के बाद अदालत से निकलते हुए कहा कि नारको टेस्ट होने पर पर सबकुछ साफ हो जाएगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की है।
सुनवाई से पहले आरोपी तिलक राज के वकील ने कहा कि उन्हें चार्जशीट की दूसरी कॉपी दी ही नहीं गई। वह सोशल मीडिया पर चल रहे तथ्यों के आधार पर पहुंचे हैं। ऐसे में उनके हाथ बंधे हैं। वहीं, सुनवाई के बाद आरोपियों के वकील अंकुर शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने बचाव पक्ष को चार्जशीट की पूरी कॉपी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष नारको टेस्ट के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप केस: दूसरे राज्य में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित परिवार
Court directed that chargesheet copies should be provided to all accused, we are ready for narco tests. Next date o… https://t.co/C9W2UZ7FmY
— ANI (@ANI) 1523857127000
‘नारको टेस्ट में सब होगा साफ’
उधर, सांजी राम ने एक बार फिर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि अगर नारको टेस्ट होता है तो सब कुछ साफ हो जाएगा। वह पहले भी मामले की सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सीबीआई जांच में अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो फांसी दे दी जाए।
यह भी पढ़ें: कठुआ रेप: आरोपी सांजी राम का बयान, CBI जांच में दोषी मिलूं तो फांसी दे दो
बेटी ने कहा, ‘निर्दोष लोगों को फंसाने की साजिश’
सांजी की बेटी ने कोर्ट में सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना को साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उस बच्ची का रेप नहीं मर्डर हुआ है। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो निर्दोष लोग फंसेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी चाहती हैं कि इस साजिश के बारे में पूरी दुनिया और देश की जनता जाने।
देखें, सांजी की बेटी का वह विडियो
#WATCH: Daughter of accused Sanji Ram alleges conspiracy in the #KathuaCase, demands CBI probe https://t.co/BZd0LdPjgn
— ANI (@ANI) 1523857748000
यह भी पढ़ें:
कठुआ: वकील ने कहा, हो सकता है मेरा रेप-मर्डर
उधर, पीड़ित परिवार मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुका है जहां सोमवार दोपहर को सुनवाई होगी। परिवार को शक है कि जम्मू में रहते हुए केस की जांच सही से नहीं हो सकेगी। परिवार केस चंडीगढ़ में ट्रांसफर करना चाहता है। पीड़ित पक्ष की महिला वकील दीपिका राजावत ने कहा था कि इस केस में सियासी दखलंदाजी हो सकती है। हालिया दिनों में आरोपियों के पक्ष में प्रदर्शन से भी वह बेहद चिंतित हैं। इसलिए इस मामले की सुनवाई किसी दूसरे राज्य में होनी चाहिए। उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया था।