
राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाज संजू सैमसन ने आज ग्राउंड में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 45 गेंद पर 92 रन ठोके और 20 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 217 पर ला दिया। आरसीबी को जीतने के लिए 218 का बेहद मुश्किल टारगेट चेज करना है। बता दें कि ये राजस्थान का बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है।
संजू सैमसन ने ग्राउंड के चारों तरफ हिट लगाकर गेंदबाजों का धो डाला। 92 की नाबाद पारी में उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाए, लेकिन 10 शानदार छक्के मारे। वहीं आरसीबी की तरफ से क्रिस वोक्स और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए।
मैच का LIVE स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
नीचे पढ़ें मैच के LIVE अपडेट्स:
11th Over- दूसरी बॉल पर 57 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे विराट कोहली हुए आउट
9th Over- विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक। पांचवीं बॉल पर बट्लर ने डिविलियर्स की स्टंपिंग मिस कर दी।
– 8th Over: डार्सी शॉर्ट बॉलिंग कराने आए। दूसरी बॉल पर कोहली ने मारा छक्का। आखिरी बॉल पर डी कॉक हुए आउट।
– 6 ओवर यानि पावर प्ले खत्म होने के बाद RCB का स्कोर हुआ- 64/1. कोहली 41 (22) और डी कॉक 24 (15) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
– 6th Over: बेन स्टोक्स के ओवर में विराट कोहली ने लगाए दो शानदार चौके।
– 5th Over: गौथम के ओवर में क्विंटन डी कॉक ने लगाए दो चौके। पांचवें ओवर में बने 11 रन
– 2nd Over: धवल कुलकर्णी के ओवर में विराट कोहली ने मारे तीन चौके। 2 ओवर के बाद स्कोर हुआ – 19/1
– बैटिंग करने आए विराट कोहली।
– 1st Over: पहली बॉ़ल पर मैकुलम ने मारा चौका। चौथी बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए मैकुलम। बेन स्टोक्स ने लिया शानदार कैच।
– बैंगलोर की पारी शुरू. ओपनिंग पर उतरे ब्रेंडन मैकुलम और क्विंटन डी कॉक.
– राजस्थान रॉयल्स (117/4) ने बैंगलोर को दिया 218 रन का टारगेट।
– 20th Over: राहुल त्रिपाठी ने उमेश यादव को लगाया एक छक्का और एक चौका। यादव ने चौथी गेंद फेंकी नो बॉल। अगली दोनों बॉल पर सैमसन ने लगाए दो छक्के
– 19th Over: सैमसन ने क्रिस वोक्स के ओवर में मारे दो चौके और एक छक्का।
– 18th Over: आखिरी दो बॉल पर सैमसन ने खेजरोलीया को लगाए लाजवाब छक्के।
– 17th Over: वोक्स की दूसरी बॉल पर सैमसन ने मारा छक्का। पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर सैमसन ने बनाया आईपीएल का आठवां अर्धशतक
– 16th Over: उमेश यादव ने फेंकी वाइड और अगली गेंद नो बॉल। फ्री हिट पर सैमसन ने मारा छक्का। 16वें ओवर में बने 13 रन।
– 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं 129 रन.
– 14th Over: सैमसन ने नेगी के बॉल पर लगाया एक छक्का। बटलर ने मारा चौका। 14वें ओवर में बन 13 रन
– क्रीज पर बैटिंग करने आए जोस बटलर।
– 13th Over: चहल की दूसरी बॉल पर स्वीप करने गए स्टोक्स हुए बोल्ड। बेन स्टोक्स ने बनाए 27 रन।
– 12th Over: खेजरोलीया की दूसरी बॉल पर स्टोक्स ने मारा चौका और अगली गेंद पर लगाया छक्का। 12वें ओवर में बने 15 रन
– 11th Over: सैमसन ने वॉशिंग्टन सुंबर को मारा छक्का. 11वें ओवर में बने 10 रन।
– 10 ओवर के बाद राजस्थान ने 2 विकेट खोकर बनाए 76 रन। क्रीज पर मौजूद बेन स्टोक्स और संजू सैमसन।
OVER 7th: सातवें ओवर में युजुवेंद्र चहल ने डार्सी शॉर्ट को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका दे दिया है। शॉर्ट ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाया।
OVER 6th: क्रिस वोक्स ने आरसीबी के लिए चौथा ओवर डाला और इस ओवर में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को उमेश यादव के हाथों कैच आउट करा कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी। अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
OVER 5th: युजुवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स की पारी का 5वां ओवर डाला, इस ओवर में डार्सी शॉर्ट और अजिंक्य रहाणे ने एक-एक चौका जड़ा और कुल 11 रन बटोरे।
OVER 4th: उमेश यादव ने आरसीबी के लिए चौथा ओवर डाला और इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 2 चौकों की मदद से 11 रन जुटाए।
OVER 3rd: वाशिंगटन सुंदर ने राजस्थान रॉयल्स की पारी का तीसरा ओवर डाला। इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक 6 और एक 4 लगाया। तीसरे ओवर में कुल 14 रन बने।
OVER 2nd:राजस्थान रॉयल्स की पारी का दूसरा ओवर क्रिस वोक्स ने डाला। इस ओवर अजिंक्य रहाणे ने एक चौका लगाया। दूसरे ओवर में 7 रन बने।
OVER 1st: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने वाशिंगटन सुंदर से पहला ओवर करवाया। सुंदर ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए पहले ओवर में सिर्फ एक रन दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ब्रैंडन मैकुलम, एबी डी विलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), क्रिस वोक्स, उमेश यादव, युज़वेंद्र चहल, मंदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलवंत खेजरोलीया।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (c), डार्सी शॉर्ट, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर (wk), राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, श्रेयस गोपल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफ़लिन।