
H5X के प्री-प्रोडक्शन मॉडल और ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की डीजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। H5X के साथ ही इस एसयूवी के 7 सीटर मॉडल को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस 7 सीटर की डीजाइन भी हुबहु H5X एसयूवी से मिलती है।

टाटा H5X का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइये हम आपको टाटा मोटर्स की इस मोस्ट अवेटेड लग्जरी एसयूवी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

टाटा H5X डिजाइन
H5X एसयूवी भारत का पहला एैसा वाहन है जिसे टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर विकसित किया गया है।

प्री-प्रोडक्शन H5X वर्जन के डिजाइन की बात करें तो यह कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है। इसमें डुअल टून बंपर, एलईडी हेडलाइट, रैपअराउंड टेल लाइट क्लस्टर और स्कीप प्लेट दिए गए हैं।

टाटा H5X डिजाइन और फीचर्स
उम्मीद की जा रही है कि टाटा H5X को लग्जरी इंटीरियर और ढेर सारे फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसके केबीन को काफी स्पेसियस बनाया गया है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

टाटा H5X स्पेसिफिकेशन
टाटा H5X को OMEGA पर प्लैटफॉर्म विकसित किया गया है। बता दें कि लैंड रोवर डिस्कवरी को भी इसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।

उम्मीद की जा रही है कि टाटा H5X में फियाट से लिया गया 2-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि लगभग 140 से 170 बीएचपी की पावर पैदा करते हैं। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।

संभव है कि टाटा H5X को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी।

टाटा H5X वेरिएंट
टाटा H5X को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, एक फाइव सीटर और दूसरा 7-सीटर में। बता दें कि 7-सीटर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था और इसे H7X नाम दिया जा सकता है।

टाटा H5X एक्सपेक्टेड लॉन्च और प्राइस
उम्मीद है कि टाटा H5X को इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए।

टाटा H5X को 16 और 7-सीटर को 18 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।