मारुति सुजुकी इंडिया अपनी डिजायर टूर एस कॉम्पैक्ट सिडैन मॉडल को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में ड्राइवस्पार्क ने इसको रिपोर्ट किया था और अब टीम बीएचपी को इसके प्राइस डिटेल्स मिले हैं। नई डिजायर टूर एस को 5.97 लाख रुपए के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी डिजायर टूर एस डिजायर का टैक्सी वर्शन है और यह सेकेंड जनरेशन डिजायर पर बेस्ड है। इस नई डिजायर टूर एस का प्रोडक्शन चालू है और अप्रैल 2018 तक इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी। एक बार इसके पेट्रोल मॉडल के स्टॉक खत्म हो जाऐंगे तो सीएनजी वेरिएंट को बाजार में उतार दिया जाएगा।
मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी कम से कम तीन कलर में उपलब्ध होगी, जिसमें पर्ल मैटेलिक आर्कटिक वाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक शामिल है।
मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी को सबसे पहले दिल्ली एनसीआर रीजन में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि वहां सीएनजी कार की काफी डिमांड है।
नई मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी में मौजूदा 1.2-लीटर फ्लेक्स इंजन दिया जा सकता है जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों में काम करता है। यह इंजन 83बीएचपी की पावर और सीएनजी मोड पर यह 70 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
इसके अलावा मारुति डिजायर टूर एस 1.3-लीटर डीजल इंजन में भी उपलब्ध होगी जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 न्युटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करती है।
फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के अलावा इस टैक्सी वर्जन डिजायर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नया मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी वर्शन, पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा किफायती होगा और यह इनके मुकाबले प्रदुषण भी करते हैं।
मारुति डिजायर टूर एस पहले से ही देश की टैक्सी ऑपरेटर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है और इसके सीएनजी मॉडल्स के डिमांड के चलते कंपनी ने अपने सेगमेंट में बाई-फ्यूल मॉडल लॉन्च करना चाहती थी जिसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों दिया गया हो।
English summary
Maruti Dzire Tour S CNG Compact Sedan jald hogi launch. Kimato ka hua khulasa. Read all about new Maruti Dzire Tour S CNG in Hindi.