ऑटो एक्सपो 2018 : भारत में चल रहे मेगा ऑटो शो, ‘ऑटो एक्सपो 2018’ में महिंद्रा ने अपनी लग्जरी एसयूवी G4 Ssangyong Rexton को शोकेस किया। महिंद्रा मोटर्स के अनुसार भारत में इस एसयूवी को महिंद्रा की बैजिंग और बिल्कुल नए नाम के साथ बेचा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा इस एसयूवी को भारत में इसी वर्ष लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि नई G4 Rexton, Ssangyong मोटर्स की सबसे प्रमुख और पॉप्युलर एसयूवी है और इसने कई अन्तराष्ट्रीय अवार्ड जीते हैं। यह एसयूवी दुनिया में अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी, स्टाइल और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है।
नई महिंद्रा-बैज्ड Ssangyong Rexton में 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगाया जाएगा जो की 178 बीएचपी की पॉवर और 420 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा।
इस नई G4 Rexton मर्सिडीज़ बेंज से लिया हुआ 7 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो G4 Rexton में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, लेदर सीट्स और वेंटिलेशन के साथ पॉवर्ड सीट्स दिए जायेंगे। इसके अलावा अन्य मुख्य फीचर्स कि बात करें तो इसमें HID हेडलैंप, क्रूज कण्ट्रोल, 9 एयरबैग, LED DRLs, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
English summary
Auto Expo 2018: Mahindra Badged G4 Rexton Showcased – Specifications & Images